अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का गठन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में से 29 जनवरी, 2006 को अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों अर्थात् मुस्लिम, ईसाई, बौद्घ, सिक्ख, पारसियों तथा जैनों से संबंधित मामलों पर बल देने के लिए किया गया था| मंत्रालय का अधिदेश अल्पसंख्यक समुदायों के लाभ के लिए समग्र नीति तैयार करना और योजना, समन्वयन, मूल्यांकन, विनियामक ढांचे एवं विकास संबंधी कार्यक्रम समीक्षा करना है|
On the landing page of AM I Eligible Portal, the user has to enter an active mobile number (to receive an OTP) and enter the Captcha letters displaying on the screen and click on the “Generate OTP” button. After this, the user will receive an OTP as a text message on the mobile number entered. The user has to enter this OTP and click on “Verify OTP” which directs to a page to enter the details for search
भारतीय डाक पेमेंट बैंक बचत और चालू खाते, धन हस्तांतरण और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सेवाओं के साथ-साथ बिल/उपयोगिता भुगतान सेवा प्रदान करता है.